रायपुर : CM Bhupesh Baghel will ask for Chherchera : छत्तीसगढ़ का लोकपर्व छेरछेरा का त्योहार आज बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही बच्चों की टोलियां दान लेने के लिए निकली है। इस मौके पर रायपुर के दूधाधारी मठ में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे और दूधाधारी मठ में छेरछेरा मांगेंगे।
CM Bhupesh Baghel will ask for Chherchera : दूधाधारी मठ में भगवान का विशेष रूप से श्रृंगार भी किया गया है। इस खास दिन के अवसर पर धान मांगने की परंपरा है। कृषक परिवार द्वारा आज विशेष रूप से पूजा की जाती है। घरों के दरवाजे पर सुबह से एक आवाज सुनी जाती है। अरन बरन कोदो दरन, जभे देबे तभे टरन… छेरछेरा, माई कोठी के धान ले हेरते हेरा… इस कहावत के साथ बच्चे सुबह से ही दान लेने के लिए पहुंच रहे है। इस त्योहार की रौनक गांव के साथ ही शहर में भी देखने को मिल रही है।
CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने सपत्नीक देखा फिल्म…
10 hours ago