रायपुर : CM Bhupesh Baghel will give a big gift to capital : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को राजधानीवासियों को ऐसी सौगात देने वाले हैं जिसका लोग दशकों से इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को निमोरा में 90 एमएलडी और कारा में 35 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी समेत 1 सौ 56 करोड़ रुपए के कार्यों लोकापर्ण करेंगे। इन एसटीपी की शुरुवात से रायपुर समेत कई शहरों को पानी देने वाली जीवनदायनी नदी खारुन प्रदूषण से बचाने के लिए सबसे बड़ा कदम साबित होगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़े : जेनिफर विंगेट ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, दांतो तले उंगली दबा ले बॉलीवुड स्टार…
CM Bhupesh Baghel will give a big gift to capital : इन एसटीपी की शुरुवात से खारून में गिरने वाले 12 गंदे नालों का पानी पहले प्लांट में साफ होगा उसके बाद नदी में छोड़ा जाएगा, इस पानी का दोबारा उपोयग भी किया जा सकेगा। इसमें 11 नालों छोकरा नाला, अछोरी नाला, उरकुरा नाला, दलदल सिवनी नाला, सड्डू नाला, तेलीबांधा नाला, आमासिवनी नाला, लाभांडी नाला,जोरा नाला, फुण्डहर नाला, अमलीडीह नाला के पानी को साफ कर उपचारित किया जायेगा।
यह भी पढ़े : महिला ने अपने नाम किया विश्व रिकॉर्ड, 55 घंटे 13 मिनट में चलाई 480 किमी साइकिल
CM Bhupesh Baghel will give a big gift to capital : एसटीपी के लोकापर्ण के अलावा मुख्यमंत्री जोरा में 10 लाख लीटर,भनपुरी में 32 लाख लीटर और बोरियाखुर्द में 25 लाख लीटर वाली पानी टंकियों का लोकार्पण करेंगे जिससे उस क्षेत्र के 2 लाख से ज्यादा लोगों को नलों के माध्यम से मीठापानी घर पहुंचकर मिलेगा। लोकापर्ण कार्यक्रम 27 जून को शाम 5 बजे निमोरा में आयोजित होगा। जिसमें नगरीय प्रशासन विकास मंत्री,महापौर, सभापति समेत सासंद,विधायक और नगर निगम के पार्षद मौजूद रहेंगे।
Raipur में एक महिला ने थाने में दो माह की…
12 hours ago