सीएम भूपेश बघेल कल राजनांदगांव जिले को देंगे करोड़ों की सौगात, डोंगरगढ़ में स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन का भूमिपूजन |CM Bhupesh Baghel will give a gift of crores to Rajnandgaon district tomorrow

सीएम भूपेश बघेल कल राजनांदगांव जिले को देंगे करोड़ों की सौगात, डोंगरगढ़ में स्वास्थ्य केन्द्र के नए भवन का भूमिपूजन

सीएम भूपेश बघेल कल राजनांदगांव जिले को देंगे करोड़ों की सौगात! CM Bhupesh Baghel will give a gift of crores to Rajnandgaon district tomorrow

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: September 9, 2021 9:43 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से माँ बम्लेश्वरी पावन नगरी में ढाई करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर राजनांदगांव जिले के ग्राम मानपुर एवं मुढ़ीपार में सहकारी बैंक के शाखा भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। यहां यह उल्लेखनीय है कि मानपुर और खैरागढ़ विकासखंड स्थिति मुढ़ीपार राजनांदगांव जिले के सुदूर अंचल के गांव है। किसानों की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 24 जुलाई 2021 को जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के नव नियुक्त अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त दोनों ग्रामों में सहकारी बैंक की शाखा के भवन निर्माण की घोषणा की थी। दोनों सहकारी बैंकों के शाखा भवनों का निर्माण 36-36 लाख रूपए की लागत से होगा।

Read More: कोरोना की तीसरी लहर के चलते लॉकडाउन का ऐलान, स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश? जानिए क्या है इस दावे की हकीकत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन का यह कार्यक्रम 10 सितंबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे से आयोजित होगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य मंत्री एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल, संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर के विधायक इन्द्रशाह मंडावी, छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पटिला, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष नवाज खान, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा गौकरण वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।

Read More: फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? यहां पिछले 7 दिनों के भीतर ढाई लाख से अधिक बच्चे हुए संक्रमित

 
Flowers