रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 दिसम्बर 2021 को बालोद एवं दुर्ग जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल कल 28 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गोड़मर्रा पहुंचेंगे। वहां वे दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक किसान सम्मेलन और भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी जी के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Read more : वन-मोटो ने भारत में लॉन्च किया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
इसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर सवा 2 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में गीता जयंती एवं वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद वहां से दुर्ग जिले के पतोरा (उतई) पहुंचेंगे और वहां 4 बजे से श्री हनुमान मंदिर वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां से 5 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।