बालोद: CM Bhupesh Baghel fishing राज्य के मुखिया भूपेश बघेल रविवार को अपने बालोद दौरे में मछली पकड़ते नजर आए। डौण्डी ब्लॉक के ग्राम धोटिया मे निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने गए सीएम ने तालाब में जाल फेंका, उसके बाद बकायदा जाल को वापस खींचा।
Read More: केंद्र की राहत…राज्यों में सियासत! क्या पेट्रोल पर VAT कम करेगी राज्य सरकार?
CM Bhupesh Baghel fishing मुख्यमंत्री के एकदम सामान्य तरीके से तालाब तक पहुंचकर जाल फेकना देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल व संसदीय सचिव कुंवर सिह निषाद मौजूद रहे।
Read More: महिलाकर्मी ने रेलवे अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दिया धरना, गिरी निलंबन की गाज
Raipur News : पिता की मौत का सदमा | ट्रेन…
5 hours ago