कलेक्टर्स के साथ कांफ्रेंस में बोले CM भूपेश बघेल, किसानों और आम नागरिकों से जुड़े राजस्व के कार्यों को प्राथमिकता दे प्रशासन | CM Bhupesh Baghel said in the conference with the collectors

कलेक्टर्स के साथ कांफ्रेंस में बोले CM भूपेश बघेल, किसानों और आम नागरिकों से जुड़े राजस्व के कार्यों को प्राथमिकता दे प्रशासन

कलेक्टर्स के साथ कांफ्रेंस में बोले CM भूपेश बघेल, किसानों और आम नागरिकों से जुड़े राजस्व के कार्यों को प्राथमिकता दे प्रशासन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: October 21, 2021 1:10 pm IST

रायपुर। CM भूपेश बघेल ने आज कलेक्टर्स की कांफ्रेंस में कहा कि राजस्व प्रशासन के कार्य सीधे तौर पर किसानों, आम नागरिकों से जुड़े हुए हैं, ऐसे में ज़िला प्रशासन इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दे। सीएम ने कहा कि शासन और प्रशासन के मध्य परस्पसर संवाद आवश्यक है। इसीलिए आज हम सब यहां एक परिवार की भांति उपस्थित हैं। सीएम ने कहा कि कोविड महामारी में प्रशासन ने बहुत बेहतर ढंग से कार्य किया है, आज छत्तीसगढ़ की अभिनव परियोजनाओं के कारण छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की नई मीडिया कंपनी शुरू करने की घोषणा

बता दें कि पूर्वनिर्धारित समय के अनुसार आज सर्किट हाउस में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस शुरू हुई, जिसमें सभी कलेक्टर, जिला पंचायत CEO मौजूद रहे। साथ ही सभी संभाग के कमिश्नर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक लेकर अधिकारियों से चर्चा की, इस दौरान बैठक में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद रहे।

कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में CM भूपेश बघेल ने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले, राजस्व मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। सोशल मीडिया की भ्रामक जानकारियों का खंडन करें, एसपी साप्ताहिक समीक्षा बैठक करें और सभी अधिकारी आंकड़ों के बजाय धरातल पर काम करें।

ये भी पढ़ें: लोकतांत्रिक, स्थिर और समृद्ध बांग्लादेश से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा: अमेरिकी राजनयिक
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए CM ने कहा कि प्रशासन की सजगता से कानून व्यवस्था बेहतर होगी
कानून व्यवस्था को बनाए रखना प्राथमिकता है, राज्य में माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई करें। योजनाबद्ध रूप से माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई हो, गलत तथ्यों का खंडन करें, अफवाह न फैलने दें।

 

 
Flowers