Berojgari Bhatte Ki Dusri Installment Jari

सीएम भूपेश बघेल ने जारी की बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त, युवाओं के खातों में ट्रांसफर किए 32 करोड़ 38 लाख रुपए

second installment of unemployment allowance : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 32 करोड़ 38 लाख रुपए

Edited By :  
Modified Date: May 31, 2023 / 12:46 PM IST
,
Published Date: May 31, 2023 12:44 pm IST

रायपुर : second installment of unemployment allowance : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आज 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 32 करोड़ 38 लाख रुपए की बेरोजगारी भत्ते की राशि का अंतरण किया। पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित की गई थी। इस बार इन्हें दूसरी किश्त दी जा रही है। इसे मिलाकर 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित हो गई।

यह भी पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल आज जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त, युवाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे 32 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि 

second installment of unemployment allowance : 1680 प्रकरण अपील के लिए-बेरोजगारी भत्तों के आवेदन की नियमानुसार पात्रता जाँच हो रही है। जिन मामलों में भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्हें अपील का अधिकार दिया गया है। 1680 प्रकरण अपील के लिए कलेक्टरों के समक्ष प्रस्तुत किये गये हैं। इनमें से 187 प्रकरणों में भत्ता स्वीकृत कर लिया गया है। 493 प्रकरण अस्वीकृत कर दिये गये हैं तथा 1001 प्रकरण लंबित है। पोर्टल में भी आनलाईन शिकायत करने की व्यवस्था दी गई है। इसमें 2942 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 1425 शिकायतें निराकृत कर दी गई है। शेष के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Rashtriya Ramayan Mahotsav : राष्ट्रीय रामायण महोत्सव की तैयारियां पूरी,अरण्य कांड की थीम पर सज रहा मंच 

1701 युवाओं का प्रशिक्षण भी आरंभ

second installment of unemployment allowance : युवा जब बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन भर रहे हैं तब उन्हें प्रशिक्षण का विकल्प भी दिया जा रहा है ताकि उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके। अब तक 1701 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। लाइवलीहुड कालेज सहित 33 संस्थानों में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वहीं बेरोजगारी भत्ते की राशि जारी करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है। विभिन्न विभागों में लगातार वैकेंसी आ रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers