CM Bhupesh Baghel invited the Dalai Lama to visit Chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दलाई लामा को दिया छत्तीसगढ़ आने का न्यौता, वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में शामिल होने का किया आग्रह

CM Bhupesh Baghel invited Dalai Lama : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है।

Edited By :   Modified Date:  July 2, 2023 / 09:16 AM IST, Published Date : July 2, 2023/9:16 am IST

रायपुर : CM Bhupesh Baghel invited Dalai Lama : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने आज धर्मशाला पहुंचकर दलाई लामा से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया। सतीश जग्गी ने इस मौके पर दलाईलामा को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

यह भी पढ़ें : आज रायपुर और पाटन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम भूपेश बघेल, मिनट टू मिनट कार्यक्रम जानें यहां 

वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग के लिए किया आमंत्रित

CM Bhupesh Baghel invited Dalai Lama : धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट के दौरान सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सतीश जग्गी ने बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज में स्थापित करने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा से अवगत कराया। सतीश जग्गी ने दलाई लामा को बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें गुरूग्राम सिरपुर में 6 से 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में आमंत्रित किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें