बस्तर: CM Bhupesh Baghel to 251 Couples नारायणपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 128 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 251 जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया। साथ ही ग्रामीण किसानों को खसरा पुस्तिका का भी वितरण किया।
CM Bhupesh Baghel blessed मुख्यमंत्री नारायणपुर जिले के हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। वहीं मुख्यमंत्री कांकेर जिले के अन्तागढ़ ब्लॉक में धुर नक्सल प्रभावित आमाकडा गांव भी पहुंचे। यहां आदिवासी समाज ने अपनी परम्परा के अनुसार उन्हें महुआ के फूल और मोरपंख वाली पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
Read More: महंगाई की मार…स्टार्स पर वार! कितना कारगर साबित होगा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का ये वार?
इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर में पेशा कानून को लेकर कहा कि एक महीने पहले ही कानून का ड्राफ्ट तैयार होकर उनके पास पहुंचा है। जिसमें सभी विभागों से चर्चा कर इसे पटल में लाया जाएगा। उन्होंने आदिवासी समाज की मांग पर कई अहम घोषणाएं भी की, जिसमें कोयलीबेड़ा और आमाबेड़ा को तहसील का दर्जा, अंतागढ़ विकासखण्ड के गांवों में 10 घोटुल और 10 देवगुड़ी का निर्माण,अंतागढ़ और पखांजूर के कॉलेजों में एमए की पढ़ाई, छात्रावास और स्कूल में सुविधा बढ़ाना शामिल है।
Read More: ये नाक की लड़ाई है! आखिर क्यों खैरागढ़ उपचुनाव बना भाजपा-कांग्रेस के लिए नाक का सवाल?