रायपुर। CM Bhupesh baghel latest statement: सीएम भूपेश बघेल ने कश्मीर में हुए दंगा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। वहां पर कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं हैं। उनकी सुरक्षा की फिर से समीक्षा की जानी चाहिए। सभी नागरिक, कर्मचारी की सुरक्षा सुनिश्चित होना चाहिए। वहीं कर्मचारियों को लेकर रमन सिंह के बयान पर सीएम ने कहा कि हमने अपने कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू किया है। रमन सिंह दिल्ली जाएं ओर पूरे देश के लिए इसे लागू करवाएं।
यह भी पढ़ेंः चोरी चुपके प्रेमिका का गर्भपात कर रहा था प्रेमी, हो गई मौत, प्रेमी गिरफ्तार डॉक्टर फरार
उन्होंने कहा कि यहां के कर्मचारी का जो पैसा जमा है, उसे भी वापस दिलवाए। हमने 6 प्रतिशत डीए बढ़ाया है। बढ़ोतरी की संभावना बनी है। राज्य की वित्तीय स्थिति को देखते हुए 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। भाजपा में नेता प्रतिपक्ष बदलने की कवायद पर भूपेश बघेल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि फिर भी अजय चंद्राकर का नंबर नहीं आएगा।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश में यहां बच्चे सहित टीले पर फंसे 18 लोग, रेस्क्यू करने जुटी टीम
बारिश और बाढ़ को लेकर सीएम ने कहा कि लगातार बारिश होने के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। सुरक्षा को लेकर
सभी जिला और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। जरूरत पड़ने पर सहायता करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।