रायपुर: CM Baghel Shoot Video on Helicopter मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हेलीकॉप्टर से लिए एक वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है। सीएम भूपेश बघेल स्वयं इस वीडियो को बनाते हुए अपने ट्वीटर में लिखा कि छत्तीसगढ़ में धान की कटाई पूरी हो गई है। पैरा खेतों में जमा करके रखा है। इसे किसान जला नहीं रहे हैं।
Read Rore: OBC आरक्षण…सस्पेंस बनाम सियासत! अब मध्यप्रदेश में कब होगा पंचायत चुनाव
CM Baghel Shoot Video on Helicopter उन्होंने कहा कि किसान पैरा को गौशाला में दान करेंगे। गोबर निकलेगा तो बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे खुले में घूम रहे जानवरों की समस्या दूर होगी और प्रदूषण से भी बचाव होगा। सीएम भूपेश बघेल ने कहा यह कारगर मॉडल है।
धान की कटाई पूरी हो गई। पराली को (जिसे छत्तीसगढ़ में हम पैरा कहते हैं) खेतों में जमा करके रखा है। इसे किसान जला नहीं रहे हैं। गौठानों यानी गौशालाओं में दान करेंगे। गोबर निकलेगा तो बेच सकेंगे।
छुट्टा जानवरों की समस्या भी दूर हो रही है और प्रदूषण से भी बचाव।
यह कारगर मॉडल है। pic.twitter.com/7OALjGjow7
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 18, 2021
गोद में मासूम को लिए रोते-बिलखते महिला ने रोका CM…
11 hours ago