जशपुर: Classes will be held from 7:30 am to 11:30 am छत्तीसगढ़ में अब गर्मी बढ़ने लगी है। सुबह से ही धूप चुभने लगी है। बढ़ती गर्मी को देखते हुए अब स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। ऐसे जिलों की सूची में अब जशपुर भी शामिल हो गया है। यहां गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।
Read More : Burhanpur news: 50 से अधिक अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर किया हमला, चार पुलिसकर्मी घायल
Classes will be held from 7:30 am to 11:30 am जारी आदेश के मुताबिक एक पाली में संचालित होने वाले विद्यालय अब सुबह 7.30 बजे खुलेंगे और 11:30 बजे तक संचालित होंगे। वहीं दो पाली वाले स्कूलों में प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाएं 7:30 से 11:30 तक और हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी की क्लास 11:45 से 4:30 तक संचालित होंगी। हालांकि ये आदेश 30 अप्रैल तक ही प्रभावी होंगे।
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अब तक स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी हो चुका है। जिन जिलों में स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है, उनमें रायपुर, बालोद, जशपुर, कोरबा, कवर्धा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बीजापुर सहित कई अन्य जिले हैं।
Follow us on your favorite platform: