Chit fund company Sai Prakash's property will be attached soon

जल्द कुर्क की जाएगी चिटफंड कंपनी सांईप्रकाश की संपत्ति, रकम दोगुना करने के नाम पर कंपनी ने की हजारों लोगों से ठगी

जल्द कुर्क की जाएगी चिटफंड कंपनी सांईप्रकाश की संपत्ति! Chit fund company Sai Prakash's property will be attached soon

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: April 24, 2022 11:42 pm IST

रायपुर: Chit fund company Sai Prakash छत्तीसगढ़ के हजारों लोगों से ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी सांईप्रकाश प्रापर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी की संपत्ति जल्दी कुर्क की जाएगी।

Read More: ठीक नहीं कई कांग्रेस विधायकों का परफॉर्मेंस, नेता प्रतिपक्ष कौशिक बोले- इसी से समझा जा सकता है सरकार का परफॉर्मेंस

Chit fund company Sai Prakash जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार के मुताबिक चिटफंड कंपनी की रायपुर के जीई रोड स्थित दो मंजिला भवन के सेकंड फ्लोर पर दुकान है। साथ ही टिकरापारा में 72 हजार 630 वर्गफुट जमीन और लालपुर में प्रोग्रेसिव प्वाइंट कांपलेक्स के पांचवे तल पर दुकान है। इन सभी की कुर्की की जाएगी।

Read More: महंगाई अब मुद्दा नहीं! अब सियासी और चुनावी मुद्दा ही नहीं है महंगाई?

आपको बता दें कि कंपनी के डायरेक्टर पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने अपनी पत्नी, रिश्तेदार और साथियों के साथ मिलकर सांईप्रकाश प्रापर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी बनाई थी और रकम दोगुना करने का झांसा देकर हजारों लोगों से ठगी की।

Read More: UPI का सर्वर डाउन, Google Pay, Phone Pay, Paytm से भुगतान नहीं होने पर यूजर्स हुए परेशान

 
Flowers