CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की सार्थक पहल, अब समूह की महिलाएं करेंगी बिजली मीटरों की रीडिंग, सीएम साय ने वितरित किए किट

छत्तीसगढ़ सरकार की सार्थक पहल, अब समूह की महिलाएं करेंगी बिजली मीटरों की रीडिंग, Chief Minister Vishnudev Sai distributed electricity kits to Bijli Sakhis

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 01:34 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 03:29 PM IST

रायपुरः CG News मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों को बिजली किट प्रदान किए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिलाओं को बेहतर ढंग से काम करने के लिए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी उपस्थित थी।

Read More : Dumna Airport Jabalpur : डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मिले इनपुट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दर्ज करवाई FIR 

CG News उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उनके आय में वृद्धि करने के लिए सार्थक पहल की जा रही है। बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा के संयुक्त प्रयास से लागू किया जा रहा है। बिजली सखी अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी के कारण उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की नियमित रीडिंग नहीं हो पाती है। इससे उपभोक्ताओं को एक साथ अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूह की महिलाओं को मीटर रीडिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें बिजली सखी बनाया गया है। बिजली सखी के द्वारा नियमित रूप से मीटर रीडिंग किया जाएगा। इस पहल से विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिजली का बिल मिलेगा, जिससे वे कम बिल का भुगतान कर पाएंगे।

Read More : MP News: जिला अस्पताल में बड़ा हादसा, ऑक्सीजन सिलेंडर की पाइप फटने से मरीज की मौत, पेशेंट्स को लेकर बाहर भागे अडेंटर 

साथ ही एक घर में मीटर रीडिंग करने से बिजली सखी को 12 रूपए बिजली विभाग के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा और उन्हें नियमित आय होगी। इससे बिजली सखी के रूप में जनपद क्षेत्र में लखपति दीदी की संख्या भी बढ़ेगी। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।