CG News: मुख्यमंत्री साय ने की बलौदाबाजार-भाटापारा में बड़ी घोषणा, सौर ऊर्जा से जगमग होंगे जिले के 23 प्रमुख ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थल |

CG News: मुख्यमंत्री साय ने की बलौदाबाजार-भाटापारा में बड़ी घोषणा, सौर ऊर्जा से जगमग होंगे जिले के 23 प्रमुख ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थल

CM Sai big announcement: इसमें 23 स्थानों में कुल 50 से अधिक नग सोलर हाईमास्ट लाईट लगाने की तैयारी की जा रही है। सोलर हाईमास्ट लाईट लगने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थल सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 12:06 AM IST
,
Published Date: December 11, 2024 12:04 am IST

रायपुर : CM Sai big announcement in bhatapara, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सोनाखान की धरती से बलौदाबाजार भाटापारा जिले के 23 प्रमुख ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थलों के लिए सोलर हाईमास्ट लगाने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। इसमें 23 स्थानों में कुल 50 से अधिक नग सोलर हाईमास्ट लाईट लगाने की तैयारी की जा रही है। सोलर हाईमास्ट लाईट लगने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थल सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा।

read more: Rohingya refugees in india: रोहिंग्या शरणार्थियों को बिजली-पानी मुहैय्या कराएगी इस राज्य की कांग्रेस समर्थित सरकार!.. पार्टी के दिग्गज नेता ने कहा- ‘ये हमारा फर्ज है’..

उक्त स्थलों में विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत सिंहासनपाट मंदिर केशला सोनाडीह, कबीरसंत समागम आश्रम चंगोरीपुरी, मावली माता मंदिर सिंगारपुर ,महामाया मंदिर तरेंगा, दुमनाथ मंदिर रामपुर,विकासखण्ड कसडोल अंतर्गत सिध्दखोल वॉटर फॉल, अचानकपुर देव हिल्स् नेचर रिसॉर्ट, बारनवापारा सेंचुरी

तुरतुरिया, वीरनारायण सिंह सोनाखान,जैतखाम गिरौदपुरी धाम गिरौदपुरी, तुरतुरिया मातागढ विकासखण्ड पलारी अंतर्गत सिध्द बाबा बालसमुद, विकासखण्ड सिमगा अंतर्गत दामाखेडा चैतवारी देवी मंदिर धोबनी, खल्लारी माता मंदिर सुहेला शामिल है। उक्त कार्य के लिए नोडल एजेंसी क्रेडा को निर्धारित किया गया है।

read more:  Govt Samvida Employee Salary Hike Order: बढ़ गई इस विभाग के अनियमित कर्मचारियों की सैलरी.. तीन गुना वेतनवृद्धि के बाद अब खातों में आएगी इतनी रकम

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers