Chief Minister Bhupesh Baghel surrounded the BJP on many issues दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग के दौरे पर रहे। आदिवासी समाज के द्वारा धर्मांतरण को खत्म करने के लिए धर्मांतरित हो रहे व्यक्ति का आरक्षण लाभ खत्म करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए संविधान में संसोधन करना पड़ेगा जो कि केंद्र सरकार का काम है और प्रदेश में भाजपा के 9 सांसद हैं। वे चाहें तो लोकसभा में इसके पारित करा लें।
बता दें कि दुर्ग स्थित श्री कचना धुरवा देवालय परिसर में आयोजित रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने आज आदिवासी समाज के द्वारा किए गए मांगों को पूरा करते हुए परिसर में डोम शेड बनाने हेतु 50 लाख की घोषणा की। वहीं समाज के द्वारा विभिन्न मांगे रखी गई थी जिसे मुख्यमंत्री ने आने वाले समय में पूरा करने का वादा भी किया है।
आदिवासी समाज के द्वारा धर्मांतरण को खत्म करने के लिए धर्मांतरित हो रहे व्यक्ति का आरक्षण लाभ खत्म करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए संविधान में व्यवस्था है कि अनुसूचित जाति का कोई व्यक्ति अगर धर्म परिवर्तन करता है तो उसे आरक्षण का लाभ नही मिलता, लेकिन अनुसूचित जनजाति का कोई व्यक्ति कोई दूसरा धर्म अपनाए तो उसे आरक्षण से वंचित नहीं कर सकते हैं,यह संविधान में व्यवस्था है, और संविधान में परिवर्तन करना है तो राज्य सरकार के अधीन नहीं है, भारत सरकार के अधीन है, और केंद्र सरकार से ताल्लुक रखने वाले छत्तीसगढ़ में 9 सांसद हैं भाजपा के, वे लोकसभा में पारित कर लें। बहुमत में उनकी सरकार है क्यों नहीं करते वे, वे केवल राजनीति कर रहे हैं।
read more: यूक्रेन ने रूसी इलाकों पर किया कब्जा, प्रिगोजिन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज…
वही दुर्ग मे भाजपा के द्वारा आयोजित अमित शाह के संभागीय सम्मेलन के लिए कहा कि पूरी ताकत लगाने के बाद भी 15 हजार की भीड़ तक नहीं जुटा पाए, भीड़ जुटाने में भी पसीना आ रहा है क्योंकि लोग महंगाई से त्रस्त है, खेती की लागत दुगनी हो गई, ट्रेन बन्द हो गई इस कारण से भीड़ नहीं आई। आदिपुरुष फ़िल्म पर प्रदेश में बेन लगाने की बात पर सीएम ने कहा कि भारत सरकार क्या कर रही है उन्होंने तो धन्यवाद दिया है, भाजपा के मुख्यमंत्रियों को। दूसरे डायरेक्टर होते हो अब तक उनके फिल्मों को आग लगा देते। डायरेक्टर भाजपा समर्पित है इस कारण कुछ नहीं कर पा रहे हैं। सेंसर कुछ क्यांे नही कर रहा है, उस पर कार्यवाही क्यांे नहीं कर रहे है।
वहीं 15 दलों की राष्ट्रीय बैठक पर उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओ के विचार होंगे मैं उसमे कुछ नहीं कह सकता लेकिन मैं काँग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर कहता हूं कि 2024 के चुनाव के बाद बहुमत आने पर राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। दुर्ग सम्भाग में भाजपा की 2 से 20 सीट करने वाले दावों पर कहा कि उनके साथ कोई नहीं है न ही किसान है न युवा हैं न वयापारी हैं मजदूर है न ही एसटीएससी है। पहले प्रदेश में 15 सीट जीते थे फिर 14 हुआ अब 13 हो गया है।