रिजेक्ट हुई छत्तीसगढ़ की झांकी! 26 जनवरी को राजपथ में नहीं आएगी नजर |

रिजेक्ट हुई छत्तीसगढ़ की झांकी! 26 जनवरी को राजपथ में नहीं आएगी नजर

Chhattisgarh's tableau got rejected: इस बार राजपथ में छत्तीसगढ़ की झांकी नहीं दिखेगी। गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को राजपथ में झांकी नहीं नजर आएगी। बता दें कि "मिलेट मिशन" पर आधारित झांकी बनी है।

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2023 / 01:09 PM IST
,
Published Date: January 5, 2023 11:01 am IST

Chhattisgarh’s tableau got rejected: रायपुर। इस बार राजपथ में छत्तीसगढ़ की झांकी नहीं दिखेगी। गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को राजपथ में झांकी नहीं नजर आएगी। बता दें कि “मिलेट मिशन” पर आधारित झांकी बनी है।

read more: इस कंपनी में होगी अब-तक की सबसे बड़ी छंटनी, एक साथ 18 हजार कर्मचारियों की होगी छुट्टी

इस पर प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि झांकी का चयन नहीं होना निराशाजनक है। जबकि प्रधानमंत्री ने भी मीलेट मिशन की तारीफ की थी। उसके बाद भी चयन नहीं होना निराशाजनक है। मंत्री ने कहा कि ये संकेत है कि छत्तीसगढ़ के साथ पक्षपात हो रहा है।

read more: शीतलहर के प्रकोप से बचने मंदिरों में पूजा पाठ कर रहे लोग, बूंदाबांदी के बीच 4 डिग्री पहुंचा पारा

वहीं राजपथ में छग की मिलेट मिशन की झांकी नहीं दिखेगी इस बात पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर सांसद सुनील सोनी का पलटवार भी सामने आया है। सांसद सोनी ने कहा- राज्य की धरोहर और संस्कृति को बताने के लिए बहुत से विषय थे, लेकिन मिलेट मिशन पर ही झांकी बनाई गई जो कि पूरे देश में प्रचलित है। कांग्रेस के नेताओं को केंद्र पर आरोप लगाने की आदत है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: