रायपुरः Chhattisgarh’s corona positive rate छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। अलग-अलग जिलों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में बढोत्तरी दर्ज की गई है। प्रदेश भर में मंगलवार को कोरोना के 385 केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि एक की मौत हुई है। इस वर्ष फरवरी के बाद से सर्वाधिक केस मिले हैं।
Read more : Sawan Somvar 2022: कितने दिन रखना चाहिए सावन सोमवार का व्रत, जानें क्या रहेगा सही
Chhattisgarh’s corona positive rate सोमवार को 12 हजार 626 सैंपल जांच में 385 लोग पाजिटिव मिले हैं, जो 24 जिलों के हैं। सर्वाधिक रायपुर में 69 केस मिले हैं। प्रदेश में 1900 एक्टिव केस हैं, जिसमें सर्वाधिक 348 दुर्ग के शामिल हैं। रायपुर में 336 सक्रिय केस हैं।
आज 385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 162 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/eea9yxuRys
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 12, 2022