रायपुर, चार नवंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान की पूरे देश में सराहना हो रही है। उन्होंने इस कार्रवाई को राम राज्य की स्थापना की दिशा में उठाया गया कदम बताया।
यादव आज शाम नवा रायपुर में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ”मैं नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चलाने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री जी को बधाई देता हूं। पूरा देश आपका वंदन कर रहा है, अभिनंदन कर रहा है।”
यादव ने कहा, ”जब राक्षसों का राज था, तब भगवान राम ने रास्ता दिखाया। आपने (छत्तीसगढ़) नक्सल विरोधी मोर्चे पर एक कदम आगे बढ़ा है, मध्य प्रदेश भी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा।”
भाषा संजीव जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)