Chhattisgarhiya son Prashant Mishra will become a judge in Supreme Court

छत्तीसगढ़िया बेटा बनेंगे सुप्रीम कोर्ट में जज, कॉलेजियम ने की जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की सिफारिश, जानें कैसा रहा उनका सफर

छत्तीसगढ़िया बेटा बनेंगे सुप्रीम कोर्ट में जज, Chhattisgarhiya son Prashant Mishra will become a judge in Supreme Court

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2023 / 08:09 PM IST
,
Published Date: May 16, 2023 8:09 pm IST

रायपुरः Prashant Mishra will become a judge सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन को एससी में बतौर जज नियुक्त करने के लिए केंद्र सरकार को अपनी सिफारिश भेजी है। सुप्रीम कोर्ट में जजों के लिए स्वीकृत 34 पदों में से 2 पद खाली हैं। इन्हीं दो पदों को भरने के लिए ये सिफारिश भेजी गई है। अगर सरकार की ओर से हरी झंडी मिलती है तो सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिल जाएंगे।

Read More : India News today 16 May: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम में लिया हिस्सा

Prashant Mishra will become a judge गौरतलब है कि जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कई जस्टिस सुप्रीम कोर्ट में सेवा दे चुके हैं। यह भी बताना जरूरी है कि जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा का जन्म 29 अगस्त 1964 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जन्म हुआ था। उन्होंने बीएससी की पढ़ाई की। इसके बाद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली। चार सितंबर 1987 को वकील के रूप में काम शुरू किया। उन्होंने रायगढ़ जिला न्यायालय, जबलपुर हाईकोर्ट, बिलासपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की।

Read More : Ambikapur news: बेरहम पोता.. अपनी ही दादी के साथ किया ऐसा घिनौना काम, फिर भी नहीं हुई मौत तो..

जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा जिला न्यायालय से हाईकोर्ट तक का सफर तय किया है। मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नियम निर्माण समिति में वे सदस्य रहे। 26 जून 2004 से 31 अगस्त 2007 तक छत्तीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता बने। इसके बाद एक सितंबर 2007 से महाधिवक्ता के रूप में काम किया। 10 दिसंबर 2009 को उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज के रूप में प्रमोट किया गया। एक जून 2021 से 11 अक्टूबर 2021 तक छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कार्यवाहक चीफ जस्टिस रहे। 13 अक्टूबर 2021 को आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार ग्रहण किया।

 
Flowers