रायपुर । छत्तीसगढ़ी गीत संगीत के हर मंचो में सुर्खियां बटोरने वाली सिंगर मोनिका खुरसैल की तबीयत बेहद खराब है।ब्रेन हेमरेज की वजह से मोनिका की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। खराब माली हालत से गुजर रहे मोनिका के परिवार को सरकार और सामाजिक संस्थाओं से मदद की आस है।
अस्पताल में जहां मोनिका अपनी जिंदगी के लिए मौत से लड़ रही है उसकी ये हालत परिवार झेल नहीं पा रहा है। बुआ ने ही मोनिका को मां की तरह पाला, मोनिका अपनी बुआ को ही मां कहती थीं। मोनिका की बिगड़ती हालत वो देख न सकीं तीन दिन पहले ही उनका निधन हो गया। मोनिका की मां नहीं है।कुछ दिन पहले ही उनकी दादी का भी देहांत हो गया था।
Follow us on your favorite platform: