छत्तीसगढ़ महिलाओं को मिली ‘महतारी वंदन’ योजना की 10वीं किस्त |

छत्तीसगढ़ महिलाओं को मिली ‘महतारी वंदन’ योजना की 10वीं किस्त

छत्तीसगढ़ महिलाओं को मिली ‘महतारी वंदन’ योजना की 10वीं किस्त

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 09:14 PM IST
Published Date: December 3, 2024 9:14 pm IST

रायपुर, तीन दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने मंगलवार को राज्य की 70 लाख महिलाओें को ‘महतारी वंदन’ योजना की 10वीं किस्त के रूप में 652 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने मंगलवार को रायगढ़ जिले में लगभग 137 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के आग्रह पर सरस्वती यादव ने बटन दबाकर राज्य की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त के रूप में 652 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की।

इस अवसर पर साय ने कहा, ‘‘हमारी 70 लाख माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना की एक हजार रुपये की स्नेह राशि की दसवीं किस्त हमने आपके खाते में आज अंतरित कर दी है। हमारी माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही मुझे काम करने की शक्ति प्रदान करता है। हमारी माताओं-बहनों की आंखों में दिख रही स्वाभिमान की चमक हमारा सबसे बड़ा संतोष है।’’

उन्होंने कहा, ”कल मैं रायपुर में पीएससी परीक्षा में शीर्ष स्थान पाने वालों से मिला। उन युवाओं के आंखों में भरोसे की चमक थी। उन्होंने मुझे बताया कि पीएससी परीक्षा में गड़बड़ियां होने की वजह से उनका भरोसा टूट गया था।’’

साय ने कहा, ‘‘ लेकिन जब हमारी सरकार आई तब हमने पीएससी परीक्षा में पारदर्शिता के लिए कार्य किया। प्रतियोगी परीक्षा में किये गये भ्रष्टाचार से एक प्रतिभाशाली युवा का भविष्य तो बर्बाद होता ही है सिविल सेवा के ढांचे को भी दीमक लग जाता है। भ्रष्टाचार की जांच के लिए हमने सीबीआई को जिम्मा दिया तो उनका भरोसा फिर लौटा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आज हमने 42 करोड़ 56 लाख रुपये की राशि से बनने वाले नालंदा परिसर का भी भूमिपूजन किया है, जिससे पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा दे रहे युवाओं को काफी लाभ होगा। हम राज्य के 13 नगरीय निकायों में राजधानी रायपुर के नालंदा की तरह पुस्तकालय आरंभ कर रहे हैं। यहां हजारों किताबों का संग्रह होगा। वाई-फाई की सुविधा होगी। सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को यहां अध्ययन सामग्री मिल सकेगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य रखा है। हमने भी वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए ‘दृष्टिपत्र’ बनाया है। इस दृष्टिपत्र में राज्य के तेजी से औद्योगीकरण पर सबसे ज्यादा जोर है।

उन्होंने कहा कि अभी धान खरीद का समय है। सरकार ने किसानों की खुशहाली का भी पूरा ध्यान रखा है। हम 3100 रुपये प्रति क्विंटल तथा 21 एकड़ प्रति क्विंटल धान खरीद रहे हैं। पिछली बार हमने 145 लाख मीट्रिक टन रिकार्ड धान खरीदा था। इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है।

अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के मरीन ड्राइव में सर्वसुविधायुक्त नालंदा का निर्माण किया जा रहा है। इस परिसर एक अत्याधुनिक पुस्तकालय होगा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा पुस्तकालय होगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री साय के साथ पांच स्कूली छात्रों ने बटन दबाकर रायगढ़ में बनने जा रहे नालंदा परिसर के ‘वर्चुअल टूर वीडियो’ का लोकार्पण किया।

भाषा संजीव धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers