रायपुर : Chhattisgarh weather update : प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर के हालात हो गए हैं। वहीं रायपुर का न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, प्रदेश भर में सबसे न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कवर्धा का बताया जा रहा है।
Chhattisgarh weather update : मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। सुबह और रात के साथ ही अब शाम को भी ठंड बढ़ने लगी है। आउटर क्षेत्रों में तो लोगों को अभी से ही अलाव जलाते देखा जा सकता है। इस वर्ष नवंबर में जो ठंड पड़ रही है ठीक वैसे ही ठंड 2016 में देखने को मिली थी। रायपुर का पारा 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो वर्ष 2016 के नवंबर माह में दर्ज किया गया था।