छत्तीसगढ़: बीजापुर में तीन नक्सली ढेर |

छत्तीसगढ़: बीजापुर में तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: बीजापुर में तीन नक्सली ढेर

Edited By :  
Modified Date: April 12, 2025 / 08:39 PM IST
,
Published Date: April 12, 2025 8:39 pm IST

बीजापुर, 12 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के इंद्रावती क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर अनिल पूनेम समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि नक्सली पूनेम पर पांच लाख रुपये का इनाम था।

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इंद्रावती क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ (विशेष कार्य बल) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था।

यादव ने बताया कि अभियान के दौरान शनिवार सुबह करीब नौ बजे इंद्रावती क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर लगातार जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में अंबेली गांव में हुए विस्फोट के मास्टरमाइंड माटवाड़ा एलओएस कमांडर अनिल पूनेम को मार गिराया।

उन्होंने बताया कि पूनेम जनवरी में बीजापुर के अंबेली गांव के पास नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट का मास्टरमाइंड था।

पुलिस के मुताबिक, छह जनवरी को नक्सलियों ने 60 से 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का उपयोग कर एक वाहन में विस्फोट कर दिया था, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक की मृत्यु हो गई थी।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से 12 बोर की तीन राइफल, अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद किये हैं।

यादव ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दो अन्य नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।

भाषा सं संजीव जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)