बीजापुर, आठ अक्टूबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिहका गांव के जंगल से चार नक्सलियों संतू हेमला (32), मीतु हेमला (29), सन्नू तेलम (30) और कमलू हेमला (40) को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सोमवार को भैरमगढ़ थाना से जिला रिवर्ज गार्ड (डीआरजी) और जिला बल के संयुक्त दल को बंडलापाल, ईचामीपारा, भटवाड़ा और चिहका गांव की ओर रवाना किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान घेराबंदी कर सुरक्षाबलों ने चिहका गांव के करीब जंगल से चार नक्सलियों को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों के पास से नक्सली पर्चा, बैनर और धारदार हथियार बरामद किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पूछताछ में जानकारी दी कि वे पुलिस जवानों की रेकी करने तथा अकेले मिलने पर हत्या करने की योजना के साथ क्षेत्र में आए थे।
भाषा सं संजीव जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)