रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है, यहां अंबिकापुर जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विछोभ के कारण मौसम का मिजाज बदला है, यहां कल भी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 15 दिनों में राजधानी के 215 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, 50+ उम्र वालों की भीड़भाड़ में नहीं लगेगी ड्यूटी
इसके पहले आज राजधानी रायपुर में मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई थी।उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ ज़िलों में बारिश की संभावना बताई थी। गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग और आसपास के क्षेत्र के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में स्कूलों में शामिल नहीं होंगे बच्चे, प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन
Follow us on your favorite platform: