छत्तीसगढ़: नौ माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण |

छत्तीसगढ़: नौ माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़: नौ माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Edited By :  
Modified Date: February 25, 2025 / 07:32 PM IST
,
Published Date: February 25, 2025 7:32 pm IST

बीजापुर, 25 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कुल 23 लाख रुपये के चार इनामी नक्सलियों समेत नौ माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नौ नक्सलियों लक्ष्मी माड़वी ऊर्फ खुटो (18), पुल्ली ईरपा ऊर्फ तारा (20), भीमे मड़कम (24), रमेश कारम (24), सिंगा माड़वी (19), रामलू भण्डारी ऊर्फ रामू (27), देवा मड़कम ऊर्फ मधु (32), रामा पूनेम ऊर्फ टक्का (30) और हुंगा माड़वी ऊर्फ कट्टी (19) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली लक्ष्मी माड़वी पीएलजीए बटालियन नंबर एक की सदस्य है तथा उसके सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम है।

उनके मुताबिक, नक्सली पुल्ली ईरपा, भीमे मड़कम और रमेश कारम एरिया कमेटी सदस्य हैं तथा उनके सिर पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का संगठन के विचारों से मोहभंग हो गया तथा उन्होंने संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक कलह के कारण आत्मसमर्पण किया है।

आत्मसमर्पित माओवादियों ने पुलिस को बताया कि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर पारिवारिक जीवन जीना चाहते है।

अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ इलाके में बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल होने का अरोप है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये प्रदान किए गए हैं।

भाषा सं संजीव रवि कांत नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)