Oath ceremony of Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर यानी कल बुधवार को नए सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को शपथ लेंगे। साइंस कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
Oath ceremony of Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में CM के साथ डिप्टी सीएम और मंत्री भी शपथ लेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।
विष्णुदेव साय बीजेपी के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की फेवरेट लिस्ट में शुमार किए जाते हैं। वह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के करीबी हैं। साथ ही अपनी गैर-विवादास्पद छवि के कारण राज्य में वो एक लोकप्रिय बीजेपी नेता हैं।