Chhattisgarh Mausam Update: IMD Issues Heavy Rain Alert for Sarguja and Bastar Division

Chhattisgarh Mausam Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर ली करवट, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी ने किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर ली करवट, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, Chhattisgarh Mausam Update: IMD Issues Heavy Rain Alert for Sarguja and Bastar Division

Edited By :   |  

Reported By: Star Jain

Modified Date:  July 14, 2024 / 07:26 AM IST, Published Date : July 14, 2024/7:24 am IST

रायपुरः Chhattisgarh Mausam Update छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश से भले ही उमस भरी बेचैनी से राहत मिल गई है, लेकिन अभी भी किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है। हालांकि बीच-बीच के प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है। प्रदेश के 21 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलो में बारिश हो सकती है।

Read More : Firing in Trump Rally: डोनाल्ड ट्रंप पर हमला, शूटर समेत 2 लोगों की मौत, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कह दी ये बड़ी बात… 

Chhattisgarh Mausam Update मौसम विभाग की मानें तो मानसून द्रोणिका प्रदेश के श्रीगंगानगर, हिस्सार, दिल्ली, बाराबंकी, डेहरी, आसनसोल और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। झारखंड और उसके आसपास 3.1 एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में 14 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

Read More : Aaj Ka Rashifal : इन राशि वालों के लिए खुशखबरी, पुराने विवादों से मिलेगा छुटकारा, सरकारी नौकरी के भी बन रहे योग  

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागाव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर समेत नारायणपुर में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 31% बारिश कम दर्ज की गई है। 20 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है। साथ ही सरगुजा और बेमेतरा में सुखे जैसे हालात हैं। शनिवार को दोपहर घंटेभर तक राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। इस दौरान बिजली चमकी और बादल जमकर गरजे भी। रात साढ़े आठ बजे तक शहर में तीन सेमी तक बारिश हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp