दंतेवाड़ा, 16 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के बारसूर थानाक्षेत्र के अंतर्गत कोहकाबेड़ा गांव के करीब आईईडी में विस्फोट से ग्रामीण मनारू अकाली की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कौशलनार गांव का रहने वाला मनारू कोहकाबेड़ा इलाके के जंगल में लकड़ी एकत्र करने गया था और पूर्वाह्न करीब 10 बजे वह जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गया, जिसमें विस्फोट से उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली जंगलों और कच्ची सड़कों पर अक्सर आईईडी लगा देते हैं, जिसकी चपेट में आने से कई ग्रामीणों और मवेशियों की मौत हुई है।
भाषा सं संजीव जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
CG New Doctors appointed: सीएम साय की पहल पर 10…
7 hours ago