Reported By: Komal Dhanesar
, Modified Date: November 8, 2024 / 02:12 PM IST, Published Date : November 8, 2024/2:12 pm ISTभिलाई: Chhattisgarh Kranti Sena Warn Rikesh Sen वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं ने भी रिकेश सेन को आड़े हाथों लिया है। वहीं, अब छत्तीसगढ़ क्रांति सेना भी रिकेश सेन के खिलाफ एक्शन की प्लानिंग कर रही है। क्रांति सेना ने आज मामले को लेकर बैठक बुलाई है। बता दें कि इस घटना के बाद क्रांति सेना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर विधायक रिकेश सेन को चेतावनी भी दी थी।
Chhattisgarh Kranti Sena Warn Rikesh Sen मामले को लेकर कल विधायक के पास तालाब के नामकरण को लेकर गए थे, लेकिन विधायक नाराज हो गए। उन्होंने जो व्यवहार किया है वह एक जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देता है। आज छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की मीटिंग भी रखी गई, निर्णय के बाद आगे की प्लानिंग की जाएगी।
इससे पहले क्रांति सेना ने अपने फेसबुक पर छत्तीसगढ़ी में लिखा था कि ”जेन जबड़ा ल ते धरे हस वो कोई आम आदमी के जबड़ा नो हे…CKS के जबड़ा हरे। जेन दिन CKS तोर जबड़ा ल धर दिही तेन दिन तोर तोतरई बंद हो जाहि” यानि क्रांति सेना ने खुली चुनौती देते हुए कहा है कि जिसका जबड़ा आपने पकड़ा है वो किसी आम आदमी का जबड़ नहीं CKS का जबड़ा है। जिस दिन CKS आपका जबड़ा पकड़ लिया न उस दिन आपका तोतलाना बंद हो जाएगा।
गौरतलब हे कि 2 दिन पहले वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने जिस नकटा तालाब का नामकरण लोकगायिका शारदा सिन्हा के नाम पर करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के विरोध का विरोध करते हुए एक युवक ने रिकेश सेन से ऐसा नहीं करने की बात कही, लेकिन युवक की बात सुनते ही विधायक रिकेश सेन भड़क गए और उन्होंने युवक का जबड़ा पकड़ लिया। इतना ही विधायक रिकेश सेन ने उन्हें धमकी भी दी थी।