Chhattisgarh Inspectors Trandfer Order Full List
Chhattisgarh Inspectors Trandfer Order Full List: बिलासपुर: बिलासपुर संभाग के महानिरीक्षक संजीव शुक्ला ने 7 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार ललित चन्द्रा और राजश खलखो को कोरबा पदस्थ किया गया है। बिलासपुर रेंज के अंतर्गत जिलों में निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की समीक्षा की गई। जिसमें कोरबा में स्वीकृति के अनुपात में 5 तथा सारंगढ़ में 6 निरीक्षकों की कमी है। इस तरह सारंगढ़-बिलाईगढ़ में चार निरीक्षकों को पदस्थ किया गया है।