Chhattisgarh IAS Officer Transfer news
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी हुआ है। नवा रायपुर, अटल नगर स्थित महानदी भवन से आईएएस अफसरों का तबादला सूची जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें: बस्तर में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीजों के आंकड़े, डॉक्टरों ने कहा- ले सकता है गंभीर रूप
इन IAS अफसरों का हुआ तबादला
– रीता शांडिल्य को सचिव, तकनीकी शिक्षा और रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई।
– नीलम नामदेव को एक्का, सचिव,राजस्व आपदा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई।
– एक्का को पुर्नवास और भू अभिलेख आयुक्त की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– आकाश छिकारा को CEO, जिला पंचायत दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या के कंधे में आई चोट, हो सकते हैं T20 World Cup 2021 से बाहर
IAS transfer by Chandu Nirmalkar on Scribd
Follow us on your favorite platform:
Tigress in the Temple : इस मंदिर में पूजा करने…
2 hours ago