अंधेरे कमरे में ना खाना-ना पानी.. हवस के भूखे दरिंदे फिरोज ने जलाया युवती का प्राइवेट पार्ट, झकझोर देगी हैवानियत की ये कहानी

अंधेरे कमरे में ना खाना-ना पानी.. हवस की भूखे दरिंदे फिरोज ने जलाया युवती का प्राइवेट पार्ट, Chhattisgarh Girl Raped in Mumbai's Dharavi, Her Private Part Also Burnt

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 03:04 PM IST

कोंडागांव। Chhattisgarh Girl Raped in Mumbai’s Dharavi छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ जो हुआ, वह इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला है। मुंबई के धारावी में रहने वाले फिरोज अहमद ने ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए युवती से संपर्क कर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया। दो साल पहले फिरोज उसे शादी का झांसा देकर मुंबई ले गया, लेकिन वहां जो हुआ, वह किसी भी इंसान की आत्मा को झकझोरने के लिए काफी है।

Read More : Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत ट्रेन के साथ बड़ा हादसा, चलते-चलते अचानक थमें पहिए, मचा हड़कंप 

Chhattisgarh Girl Raped in Mumbai’s Dharavi दरअसल, बंद कमरे में कैद और रूह कंपा देने वाला क्रूरता का सिलसिला मुंबई पहुंचने के बाद युवती को धारावी के एक कमरे में कैद कर लिया गया। फिरोज ने लगातार दो साल तक उसके साथ क्रूरता और आप्राकृतिक तरीके से अनाचार किया। हद तो तब हो गई जब उसके शरीर के नाजुक हिस्सों, गले आदि पर केमिकल से जलाया गया। अत्याचारों से कमजोर हो चुकी युवती को भागने का मौका तब मिला, जब फिरोज की नजरें कुछ पल के लिए हटी। पीड़िता किसी तरह फिरोज के चंगुल से निकलकर अपने घर कोंडागांव पहुंची। परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता जिला अस्पताल के ओपीडी में उल्टी, दस्त, बुखार और कमजोरी की शिकायत लेकर पहुंची। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर्स ने गुप्तांग और गले पर केमिकल बर्न पाया। साथ ही, पता चला कि पीड़िता को पिछले आठ महीने से मासिक धर्म नहीं हो रहा था।

Read More : Kamal Nath On Vijaypur Firing Case: ‘खरीद फरोख्त की राजनीति से बाज नहीं आ रही बीजेपी..’ वोटिंग से पहले आदिवासियों पर हुई फायरिंग पर बोले कमलनाथ

कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर फिरोज अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2)(ढ), 365, और 506 के तहत शून्य में प्राथमिकी दर्ज की। जांच में जुटी पुलिस ने पीड़िता के बयानों और सबूतों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है, और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ऐसी घटनाएं कब थमेंगी? पूरा मामला एक बार फिर से ऑनलाइन माध्यमों पर बनते रिश्तों की असलियत को उजागर करता है। यह घटना हमें सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सीख देती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp