रायपुर: Gangster Shakti Singh and Afzal khan Arrested दिल्ली पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग के दो गैंगस्टर दिल्ली में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों का कनेक्शन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से है। पंजाब, दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इन शातिर गैंगस्टरों को दिल्ली से दिल्ली से धर दबोचा है।
Read More: आम आदमी को बड़ी राहत, कम हुए खाद्य तेल के दाम, अब देने होंगे इतने पैसे
Gangster Shakti Singh and Afzal khan Arrested मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के रहने वाले शक्ति सिंह और अफजल खान को गिरफ्तार किया है। इनके बारे में बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पंजाब के लुधियाना निवासी एक कारोबारी से फिरौती वसुलने की धमकी दी थी और फिरौती नहीं देने पर सिद्दू मुसेवाला जैसा हश्र करने की भी धमकी दी थी। कारोबारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास चार जून से अज्ञात अंतर्राष्ट्रीय और भारतीय नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिसके बाद पीड़ित कारोबारी ने इसकी शिकायत 4 जून को ही लुधियाना साइबर थाने में की थी।
शिकायत के आधार पर पुलिसे ने जांच शुरू कर दी थी, जिसके बाद पंजाब पुलिस को धमकी देने वालों के कनेक्शन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से होने के संकेत मिले थे। पुख्ता अधिकारिक सुत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस ने रायपुर पुलिस से संपर्क किया और रायपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने बिलासपुर जाकर इनके बारे में जानकारी एकत्र की तो इनके दिल्ली में होने की जानकारी मिली।
इसके बाद पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट से संपर्क करने पर मिली लोकेशन पर दबिश दी, तो वहां से दोनों शातिर गैंगस्टर शक्ति सिंह और अफजल खान को गिरफ्तार किया और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके अलावा इनके साथ का एक राजा नाम का गैंगस्टर फरार होने में कामियाब हो गया। बताया जा रहा है कि वो बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है और पंजाब पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पंजाब के गायक और कांग्रेस नेता थे, जिनकी 29 मई को पंजाब के मनसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात शुटरो ने हत्या कर दी थी। विशेष रूप से, गोल्डी बरार ने गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और पंजाब पुलिस ने दिल्ली की एक अदालत को सूचित किया कि मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई प्रमुख साजिशकर्ता है। फिलहाल पंजाब पुलिस दोनो गिरफ्तार गैंगस्टरों से पुछताछ में जुटी है और आने वाले दिनो में कुछ बड़े खुलासे हो सकते है।
Read More: 20 जून से बेहद सस्ते दाम से खरीद सकेंगे सोना, महज इतने रुपए होगी 10 ग्राम Gold की कीमत