छत्तीसगढ़ के एक वन अधिकारी एआई-आधारित हाथी ‘ट्रैकिंग ऐप’ के उपयोग के लिए सम्मानित |

छत्तीसगढ़ के एक वन अधिकारी एआई-आधारित हाथी ‘ट्रैकिंग ऐप’ के उपयोग के लिए सम्मानित

छत्तीसगढ़ के एक वन अधिकारी एआई-आधारित हाथी ‘ट्रैकिंग ऐप’ के उपयोग के लिए सम्मानित

:   Modified Date:  September 15, 2024 / 04:05 PM IST, Published Date : September 15, 2024/4:05 pm IST

रायपुर, 15 सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी को ‘मानव-हाथी’ संघर्ष रोकने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई)-आधारित ‘ट्रैकिंग एवं अलर्ट’ ऐप का इस्तेमाल करने के वास्ते ‘इको वॉरियर अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गरियाबंद जिले में उदन्ती सीतानदी बाघ अभयारण्य (यूएसटीआर) के उपनिदेशक वरुण जैन को पिछले सप्ताह दिल्ली में एक कार्यक्रम में ‘‘संरक्षण के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के सर्वोत्तम उपयोग’’ श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

जैन और यूएसटीआर की एक टीम ने वन प्रबंधन सूचना प्रणाली (एफएमआईएस) और वन्यजीव शाखा के सहयोग से ‘छत्तीसगढ़ हाथी ट्रैकिंग और अलर्ट’ ऐप विकसित किया।

वे फरवरी 2023 से अभयारण्य में ऐप का उपयोग कर रहे हैं।

जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि यह ऐप एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के रूप में कार्य करता है और हाथियों की उपस्थिति का पता चलने पर यह 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सऐप संदेशों के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचना देता है।

भाषा शोभना सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)