छत्तीसगढ़: घरों पर फहराए फलस्तीन के झंडे, पांच युवक गिरफ्तार |

छत्तीसगढ़: घरों पर फहराए फलस्तीन के झंडे, पांच युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़: घरों पर फहराए फलस्तीन के झंडे, पांच युवक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: September 17, 2024 / 10:36 PM IST
,
Published Date: September 17, 2024 10:36 pm IST

बिलासपुर, 17 सितम्बर (भाषा) छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर घरों में कथित रूप से फलस्तीन का झंडा फहराए जाने के मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के तारबाहर इलाके में सोमवार को ईद के मौके पर कुछ घरों में कथित रूप से फलस्तीन का झंडा लगाने के मामले में पुलिस ने शेख समीर (20), फीदेल खान (24), मोहम्मद शोएब (23), शेख अजीम (19) और शेख समीर (22) को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम को तारबाहर थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि क्षेत्र के खुदीराम बोस चौक के करीब कुछ घरों में फलस्तीन के झंडे लगे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने समुदाय के कुछ वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से तत्काल घरों से झंडे हटवाए।

पुलिस ने बाद में एक संगठन के लोगों की लिखित शिकायत पर मंगलवार को पांच युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने जानकारी दी कि फलस्तीनियों के साथ हो रहे कथित जुल्मों की दास्तां सोशल मीडिया पर देखकर उन्होंने उनके प्रति सहानुभूति प्रदर्शित करने के लिए फलस्तीन के झंडे लगाए थे।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों ने यह भी बताया कि वे स्वयं बाजार से कपड़े खरीदकर लाये और सिलाई कर फलस्तीन के झंडे बनाए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भाषा सं संजीव जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers