छत्तीसगढ़: जंगल में पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव, पिछले 9 दिनों से थे लापता |

छत्तीसगढ़: जंगल में पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े के शव, पिछले 9 दिनों से थे लापता

Chhattisgarh :शव तकरीबन 8 से 10 दिन पुराना है। दोनों की पहचान कर ली गई है। युवक का नाम सनत पैंकरा है जबकि युवती का नाम रीता है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: November 12, 2022 12:57 pm IST

Dead bodies of a loving couple found hanging: रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के नवापारा के जंगल में एक युवक युवती की पेड़ में फांसी पर लटकी लाश मिली है। शव तकरीबन 8 से 10 दिन पुराना है। दोनों की पहचान कर ली गई है। युवक का नाम सनत पैंकरा है जबकि युवती का नाम रीता है। बताया जाता है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों पिछले 9 दिनों से घर से लापता थे।

read more: इसे खाने से छू मंतर हो जाएगी शुगर की बीमारी! डायबिटिक मरीजों के लिए बेस्ट ऑप्शन है ‘ब्लैक राइस’

बताया जाता है कि आज सुबह ग्रामीण जंगल की ओर गया तब उन्हें पेड़ पर लटकी लाश दिखाई दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए रवाना किया है। अब तक घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है । प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है।

read more:  रात के घुप्प अंधेरे में देवर ने खटखटाया भाभी के कमरे का दरवाजा, मौका पाकर….विधवा भाभी पर थी बुरी नजर


 
Flowers