छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के विस्फोट से कुछ घंटे पहले सीआरपीएफ ने 20 किग्रा आईईडी बरामद किया |

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के विस्फोट से कुछ घंटे पहले सीआरपीएफ ने 20 किग्रा आईईडी बरामद किया

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों के विस्फोट से कुछ घंटे पहले सीआरपीएफ ने 20 किग्रा आईईडी बरामद किया

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 12:55 AM IST
,
Published Date: January 7, 2025 12:55 am IST

रायपुर, छह जनवरी (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में करीब 20-22 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इससे सात घंटे पहले, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को लगभग 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के एक वाहन को उड़ा दिया, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मियों और उनके वाहन चालक की मौत हो गई।

सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एक बड़ी त्रासदी टल गई, क्योंकि आईईडी का पता लगा लिया गया और उसे निष्क्रिय कर दिया गया। छिपा कर रखे गए इस तरह के विस्फोटकों की भयावहता का अंदाजा नक्सलियों द्वारा किए गए उस विस्फोट से लगाया जा सकता है, जिसमें आज इसी जिले में नौ लोग मारे गए।’’

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers