राजनांदगांव, पांच अप्रैल (भाषा) एक सार्वजनिक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण दास महंत के खिलाफ शुक्रवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद यह मामला दर्ज किया गया है।
शहर कोतवाली थाना के प्रभारी ऐमन साहू ने बताया कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने महंत के खिलाफ शिकायत दी थी जिसके बाद महंत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने महंत के खिलाफ छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई और महंत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा जनता को प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया।
बाद में महंत ने एक वीडियो बयान में कहा था कि उनके बयान की गलत व्याख्या की गई और अगर इससे कोई आहत हुआ है तो वह अपनी टिप्पणी के लिए खेद व्यक्त करते हैं।
भाषा सं संजीव खारी अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Raipur Central Jail Goli Kand : जेल रोड गोलीकांड के…
12 hours ago