फिर सुर्खियों में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, पूर्व अध्यक्ष ने संविधान संशोधन के लगाए आरोप, न्यायालय जाने की दी चेतावनी |

फिर सुर्खियों में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, पूर्व अध्यक्ष ने संविधान संशोधन के लगाए आरोप, न्यायालय जाने की दी चेतावनी

Chhattisgarh Chamber of Commerce news: श्रीचंद सुंदरानी ने आरोप लगाया है कि चेंबर में आज लगभग 25000 मेंबर हैं, लेकिन विशेष सामान्य सभा में सिर्फ 250 के करीब लोगों को ही आमंत्रित किया गया और उनकी सहमति से संविधान संशोधन को मान्य कर लिया गया ।

Edited By :   |  

Reported By: Star Jain

Modified Date:  May 11, 2024 / 07:58 PM IST, Published Date : May 11, 2024/7:53 pm IST

Chhattisgarh Chamber of Commerce news: रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने वर्तमान पदाधिकारियों पर चेंबर के संविधान में संसोधन के आरोप लगाए हैं। पिछले महीने ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान पदाधिकारियों ने विशेष आम सभा बुलाकर चेंबर के संविधान संशोधन की बातों को अनुमोदित किया था। लगभग 15 दिन बाद चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने इस बैठक को अवैध करार देते हुए चेंबर अध्यक्ष से इस संबंध में लिखित जवाब मांगा है ।

read more:  अरविंद केजरीवाल ने मान लिया तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार! पीएम पद के उत्तराधिकारी वाले बयान पर BJP ने घेरा 

श्रीचंद सुंदरानी ने आरोप लगाया है कि चेंबर में आज लगभग 25000 मेंबर हैं, लेकिन विशेष सामान्य सभा में सिर्फ 250 के करीब लोगों को ही आमंत्रित किया गया और उनकी सहमति से संविधान संशोधन को मान्य कर लिया गया । चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि अगर 7 दिन में उन्हें जवाब नहीं मिलता है, तो पंजीयक के साथ साथ न्यायालय में शिकायत करेंगे ।

वहीं श्रीचंद सुंदरानी के इस आरोप पर चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव का कहना है कि चेंबर की ओर से विशेष आम सभा बुलाई गई थी। जिसमें पूरे प्रदेश से सदस्य आए थे। अप्रैल में हुई बैठक में सिर्फ पुरानी बैठकों के निर्णय को अनुमोदित किया गया है । विक्रम सिंहदेव का कहना है कि वर्तमान पदाधिकारियों में से किसी ने भी नियमों की अनदेखी नहीं की है ।

read more: HC Notice to Kareena Kapoor Khan : मुसीबत में फंसी करीना कपूर खान! हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp