Reported By: Star Jain
, Modified Date: May 11, 2024 / 07:58 PM IST, Published Date : May 11, 2024/7:53 pm ISTChhattisgarh Chamber of Commerce news: रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने वर्तमान पदाधिकारियों पर चेंबर के संविधान में संसोधन के आरोप लगाए हैं। पिछले महीने ही चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान पदाधिकारियों ने विशेष आम सभा बुलाकर चेंबर के संविधान संशोधन की बातों को अनुमोदित किया था। लगभग 15 दिन बाद चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने इस बैठक को अवैध करार देते हुए चेंबर अध्यक्ष से इस संबंध में लिखित जवाब मांगा है ।
श्रीचंद सुंदरानी ने आरोप लगाया है कि चेंबर में आज लगभग 25000 मेंबर हैं, लेकिन विशेष सामान्य सभा में सिर्फ 250 के करीब लोगों को ही आमंत्रित किया गया और उनकी सहमति से संविधान संशोधन को मान्य कर लिया गया । चेंबर के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि अगर 7 दिन में उन्हें जवाब नहीं मिलता है, तो पंजीयक के साथ साथ न्यायालय में शिकायत करेंगे ।
वहीं श्रीचंद सुंदरानी के इस आरोप पर चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव का कहना है कि चेंबर की ओर से विशेष आम सभा बुलाई गई थी। जिसमें पूरे प्रदेश से सदस्य आए थे। अप्रैल में हुई बैठक में सिर्फ पुरानी बैठकों के निर्णय को अनुमोदित किया गया है । विक्रम सिंहदेव का कहना है कि वर्तमान पदाधिकारियों में से किसी ने भी नियमों की अनदेखी नहीं की है ।