रायपुर, 29 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के 45-वर्षीय एक अधिकारी ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर रविवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि सीएएफ की 14वीं बटालियन के अनिल सिंह गहरवार ने राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय में अपने बैरक में रात करीब आठ बजे कथित तौर पर खुद को गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर उनके सहकर्मी उनके कमरे में पहुंचे, जहां वह मृत पाए गए।
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले गहरवार कंपनी कमांडर के पद पर तैनात थे।
अधिकारी ने बताया कि अधिकारी के परिजन फिलहाल दुर्ग जिले में रहते हैं और उन्हें घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।
भाषा प्रीति सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
CG Liquor scam: कवासी लखमा पर ED ने कसा शिकंजा!…
7 hours ago