'छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में कई समानता..' राज्‍यपाल नल्‍लू इंद्रसेना रेड्डी से खास बातचीत, खेती को लेकर कही ये बात |

‘छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में कई समानता..’ राज्‍यपाल नल्‍लू इंद्रसेना रेड्डी से खास बातचीत, खेती को लेकर कही ये बात

राज्‍यपाल नल्‍लू इंद्रसेना रेड्डी ने कहा कि अगरतला उत्‍तर पूर्वी राज्‍य में गुवाहाटी के बाद दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

Edited By :   |  

Reported By: Star Jain

Modified Date:  October 25, 2024 / 11:09 AM IST, Published Date : October 25, 2024/11:09 am IST

अगरतला। IBC 24 के संवाददाता स्टार जैन से बातचीत करते हुए राज्‍यपाल नल्‍लू इंद्रसेना रेड्डी ने कहा कि अगरतला उत्‍तर पूर्वी राज्‍य में गुवाहाटी के बाद दूसरा सबसे बड़ा शहर है। पिछले कुछ सालों में त्रिपुरा ने हेल्‍थ हब और एजुकेशन हब के रूप में नई पहचान बनाई है। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला एक बेगरलेस सिटी है जो कि पूरे देश के लिए एक मिसाल है।

read more : 7th Pay Commission DA Hike Order Latest: सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बढ़े हुए महंगाई भत्ता के साथ एरियर, डबल इंजन की सरकार कर्मचारियों की मांग पर लिया बड़ा फैसला

बातचीत करते हुए त्रिपुरा के राज्‍यपाल ने बताया कि अगरतला की सड़कों पर कोई भी होमलेस या कोई भी भीख मांगते हुए नजर नहीं आएगा। राज्‍यपाल के मुताबिक छत्‍तीसगढ़ की आदिवासियों से त्रिपुरा के आदिवासी भिन्‍न हैं। उन्‍होंने बताया कि छत्‍तीसगढ़ की तरह यहां भी पहाड़ों में धान की खेती होती है, लेकिन इसमें विशेष बात यह है कि खेतों में पानी रोकने की आवश्‍यकता नहीं होती है। नार्थ ईस्‍ट और त्रिपुरा को लेकर और क्या कहा राज्यपाल ने आइए देखते है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो