छत्तीसगढ़ में इमारत के निर्माण के दौरान हादसा, दो मजदूरों की मौत, छह अन्य घायल |

छत्तीसगढ़ में इमारत के निर्माण के दौरान हादसा, दो मजदूरों की मौत, छह अन्य घायल

छत्तीसगढ़ में इमारत के निर्माण के दौरान हादसा, दो मजदूरों की मौत, छह अन्य घायल

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 06:52 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 6:52 pm IST

रायपुर, 11 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत में ‘स्लैब’ डालने के दौरान निर्माण कार्य के लिए तैयार ढांचा गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना वीआईपी रोड पर विशाल नगर इलाके में हुई, जहां एक बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अपराह्व करीब साढ़े तीन बजे इमारत की सातवीं और दसवीं मंजिल के बीच स्लैब डाला जा रहा था कि तभी निर्माण कार्य के लिए बनाया गया ढांचा टूट गया।

अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे आठ मजदूरों को बाहर निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घायलों में से दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।

पुलिस ने पहले बताया था कि घटना में 10 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, निर्माण सामग्री को घटनास्थल से हटाया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई मजदूर अब भी फंसा हुआ है या नहीं।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers