जूनियर्स को प्रभार..सीनियर्स बेजार! कांग्रेस के तंज पर भाजपा का पलटवार, राहुल-प्रियंका के पीछे क्यों घूमते हैं कांग्रेसी बताएं |

जूनियर्स को प्रभार..सीनियर्स बेजार! कांग्रेस के तंज पर भाजपा का पलटवार, राहुल-प्रियंका के पीछे क्यों घूमते हैं कांग्रेसी बताएं

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने जीवनभर बीजेपी का साथ दिया उनको घर बैठा दिया गया है । जिसको बीजेपी की आइडियोलॉजी पता नहीं उन्हे घोषणा पत्र की जिम्मेदारी दी गई है । बीजेपी में नेतृत्व का अकाल हो गया है ।

Edited By :  
Modified Date: July 11, 2023 / 10:43 PM IST
,
Published Date: July 11, 2023 10:41 pm IST

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समितियों की घोषणा के बाद कांग्रेस ने उस पर सवाल खड़ा करते हुए तंज कसा है कि इन कमेटियों में जूनियरों को संयोजक बनाकर सीनियरों को उनके नीचे रखा गया है । इससे भारतीय जनता पार्टी की गुटबाजी और आपसी खींचातानी सामने आ गई है । इस पर भारतीय जनता पार्टी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रियंका गांधी तो सबसे जूनियर है सभी सीनियर उनके आगे पीछे क्यों घूमते हैं ?

भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है । उसने अपनी घोषणा पत्र समिति का गठन कर दिया है जिसमें दुर्ग के सांसद विजय बघेल को संयोजक और वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल और विधायक शिवरतन शर्मा सह संयोजक बनाया है । इसी तरह अनुशासन समिति में अजय चंद्राकर को संयोजक और वरिष्ठ मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे व ओपी चौधरी सदस्य बनाए गए है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी में इतने बुरे दिन आ गए हैं कि अब सीनियर्स जूनियर को रिपोर्ट देंगे और उसके अधीन काम करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने जीवनभर बीजेपी का साथ दिया उनको घर बैठा दिया गया है । जिसको बीजेपी की आइडियोलॉजी पता नहीं उन्हे घोषणा पत्र की जिम्मेदारी दी गई है । बीजेपी में नेतृत्व का अकाल हो गया है ।

read more: कम्पनी के CEO और MD की तलवार से काटकर हत्या, नाराज पूर्व कर्मचारी ने उतारा दोनों को मौत के घाट

इसका जवाब देते हुए भाजपा घोषणा पत्र समिति के संयोजक और सांसद विजय बघेल ने कहा कि पार्टी अनुभव के आधार पर जिम्मेदारी देती है और हम सब उस जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि आरोप पत्र भी प्रमाण के साथ तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के तंज का जवाब देते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी में नेताओ का सम्मान नहीं कर सकता। उसका साथ छोड़ना ही बेहतर है। सीएम भूल रहे हैं कि वे सांसद है और पाटन की जनता ने 23 हजार लीड से जिताया है।

वहीं इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सीनियर जूनियर की बात करने से पहले ये बताएं कि उनके सहित सारे सीनियर कांग्रेसी राहुल प्रियंका के आगे पीछे क्यों घूमते हैं। इस मुद्दे पर भले ही BJP के नेता कांग्रेस के तंज पर पलटवार कर रहें लेकिन जूनियर्स के नीचे काम करने से उनके दिल में कसक तो है ।

read more:  प्राइवेट स्कूल के शिक्षक भी सरकारी जैसा वेतन और भत्ते पाने के हकदार, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

 
Flowers