Chaos before Ganesh installation in capital Raipur

Raipur News: राजधानी में गणेश स्थापना से पहले बवाल, युवक पर पंडाल में रखी प्रतिमा तोड़ने का आरोप, हिंदू संगठनों ने किया थाने का घेराव

राजधानी में गणेश स्थापना से पहले बवाल, युवक पर पंडाल में रखी प्रतिमा तोड़ने का आरोप, Chaos before Ganesh installation in capital Raipur

Edited By :   Modified Date:  September 7, 2024 / 10:08 AM IST, Published Date : September 7, 2024/10:08 am IST

रायपुरः Raipur News राजधानी रायपुर में गणेश स्थापना से एक दिन पहले ही पंडाल में जुआ खेलने और सिगरेट पीने को लेकर बवाल हो गया। आरोप है कि कुछ युवक पंडाल में बैठकर जुआ खेल रहे थे। इसके साथ ही सिगरेट भी पी रहे थे। इसी दौरान पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा को तोड़ा गया। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने देर रात आजाद चौक थाने का घेराव कर दिया। सुबह करीब साढ़े तीन बजे तक यह प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

Read More : CG Weather Update: प्रदेश में अगले पांच दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया अलर्ट 

Raipur News मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखे नगर इलाके का है। शुक्रवार रात 10 बजे विशेष समुदाय के कुछ युवक गणेश पंडाल में सिगरेट का धुआं उड़ाते हुए खेल रहे थे। समिति के सदस्यों ने जब ऐसा करने से मना किया। तो उनसे गाली-गलौज की। इसके बाद उसने भगवान गणेश की मूर्ति को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय और हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सुबह करीब साढ़े तीन बजे तक यह प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।

Read More : Aaj Ka Panchang 07 September 2024 : आज गणेश चतुर्थी पर बना ब्रह्म योग..यहां देखें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय 

अतिरिक्त फोर्स तैनात

इस घटना की खबर मिलते ही ASP पश्चिम दौलत राम पोर्ते, ASP अनुराग झा, CSP अमन झा समेत 4 थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स थाने में तैनात किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp