Change journey will start in Chhattisgarh: रायपुर। आज विधानसभा जैजैपुर मुख्यालय में होने वाली आम आदमी पार्टी की “परिवर्तन यात्रा” की तैयारियां पूरी हो गई है। परिवर्तन यात्रा को लेकर आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ सह प्रभारी हरदीप मुंडिया आज 12 बजे जैजैपुर पहुंचेंगे। जहां जैजैपुर के कचंदा मोड़ से मुख्य सड़क होते हुए ओडेकेरा मोड़ तक परिवर्तन यात्रा में शामिल होंगे। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। पीसी मे AAP प्रदेश सह प्रभारी हरदीप सिंह मुंडिया का बड़ा बयान सामने आया।
Change journey will start in Chhattisgarh: सह प्रभारी हरदीप मुंडिया ने कहा कि लोग चाहते हैं छग में केजरीवाल की सरकार बने। दिल्ली और पंजाब की तरह छग में भी अच्छी शिक्षा मिले। छत्तीसगढ़ में हम बदलाव यात्रा निकालेंगे। छत्तीसगढ़ के हर शहर में यात्रा निकालेंगे। दिल्ली, पंजाब के कामों को छग की जनता को बताएंगे।
Follow us on your favorite platform:
CM Vishnudeo Sai to Tour: इन जिलों के दौरे पर…
3 hours ago