Raipur North Assembly Constituency

Raipur North Assembly Constituency: दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के बीच उत्तर विस में विकास कार्यों को लेकर चुनौती, विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को कही ये बात

Raipur North Assembly Constituency: दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के बीच उत्तर विस में विकास कार्यों को लेकर चुनौती, विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 09:52 AM IST
,
Published Date: November 4, 2024 9:52 am IST

रायपुर: Raipur North Assembly Constituency रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा ने पूरी तरह से ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर उत्तर विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर चुनौती बनी हुई है। उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को बड़ी चुनौती दे दी है। विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि ‘कांग्रेसी मुझे भूमिपूजन के बाद उद्घाटन वाला काम बताए, मैं कांग्रेस नेताओं के घर चपरासी रह जाउंगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेसी केवल स्वार्थ की राजनीति करते हैं।’

Read More: Bhatija murdered his Chacha : दारू-मुर्गा पार्टी में चाचा ने दिए कम पैसे.. गुस्से से लाल हुआ भतीजा, सिर पर वार कर बेरहमी से उतारा मौत के घाट 

Raipur North Assembly Constituency इधर इस चुनौती को पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि उत्तर में ऊपर से आए BJP विधायक अभी उतरे नहीं है। पुरंदर मिश्रा को अभी भी मोहल्ला और वार्ड पता नहीं है। मेरे कार्यकाल में करोड़ों रु के विकास उत्तर विस में हुए। पुरंदर मिश्रा आएं मैं अपनी स्कूटर में विकास दिखाऊंगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers