रायपुर: Raipur North Assembly Constituency रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा ने पूरी तरह से ताकत झोक दी है। वहीं दूसरी ओर उत्तर विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर चुनौती बनी हुई है। उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को बड़ी चुनौती दे दी है। विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि ‘कांग्रेसी मुझे भूमिपूजन के बाद उद्घाटन वाला काम बताए, मैं कांग्रेस नेताओं के घर चपरासी रह जाउंगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेसी केवल स्वार्थ की राजनीति करते हैं।’
Raipur North Assembly Constituency इधर इस चुनौती को पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने स्वीकारा है। उन्होंने कहा कि उत्तर में ऊपर से आए BJP विधायक अभी उतरे नहीं है। पुरंदर मिश्रा को अभी भी मोहल्ला और वार्ड पता नहीं है। मेरे कार्यकाल में करोड़ों रु के विकास उत्तर विस में हुए। पुरंदर मिश्रा आएं मैं अपनी स्कूटर में विकास दिखाऊंगा।
रायपुर उत्तर के विकास पर तकरार @purandarmishra @kuldeep_juneja #Raipur #CGNews #Chhattisgarh @INCChhattisgarh @BJP4CGState https://t.co/udeTzUYm0V
— IBC24 News (@IBC24News) November 4, 2024
Mowa Overbridge Raipur Closed: आज से 5 दिनों के लिए…
11 hours ago