रायपुर। CGPSC exam will be conducted on the lines of UPSC, CGPSC की परीक्षा को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए उसे UPSC की तर्ज पर करने और प्रश्न पत्र को डिजीटल करने की तैयारी सरकार ने कर रखी है । इस मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कहना है CGPSC की परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष हो। ये सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है ।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव के अनुसार कमेटी की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जैसे रिपोर्ट आएगी, उस पर सरकार विचार करेगी । वहीं इस मामले में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि छत्तीसगढ़ में cgpsc की परीक्षा upsc की तर्ज पर ही होती है, भाजपा सिर्फ ढकोसला कर रही है । बैज का कहना है कि जो सिस्टम है उसी को सही तरह से सरकार पालन कर ले तो पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता अपने आप आ जाएगी।