cgbse result 2022: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट ( CG Result 2022 ) जारी कर दिया है, सीजी बोर्ड के छात्र दोपहर 12 बजे से सीजीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में दोपहर 12 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
रायगढ़ की सुमन पटेल 10वीं में छत्तीसगढ़ टॉपर बन गईं हैं, उन्होंने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं कांकेर की सोनाली बाला ने भी टॉप किया है, उन्हे भी 98.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। कवर्धा की आशिफा शाह दूसरे नंबर हैं, उन्हें 98.17 फीसदी अंक मिले हैं। बिलासपुर के जयप्रकाश कश्यप भी सेकंड टॉपर हैं। 10वीं में राजनांदगांव की दामिनी वर्मा भी सेकंड टॉपर हैं। 10वीं की टॉप 5 में चार बेटियों ने बाजी मारी है। पूरी सूची नीचे देखें ।
वहीं 12वीं में कुंती साव ने टॉप किया है। बिलासपुर की खुशबू बाधवानी सेकंड टॉपर बनी हैं। वहीं जांजगीर चांपा की रेनुका चंद्रा को तीसरा स्थान मिला है। बालोद के रितेश साहू चौथे स्थान पर हैं जबकि धमतरी की श्रेया पाण्डेय पांचवे स्थान पर हैं।पूरी सूची नीचे देखें।
हाई स्कूल में इस बार 74.23 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जिसमें 78.84 बालिकाएं और 69.07 बालक पास हुए हैं। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी 79.30 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हैं। 81.15 बालिकाएं, 77.03 उत्तीर्ण रहे हैं।
यहां पर देखें पूरी सूची
DTTOP1 by Anil Shukla on Scribd
HS_TOP10 by Anil Shukla on Scribd